
नेपाल बॉर्डर पर दो लाख की पीतल की मूर्ति के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, जांच में जुटा कस्टम विभाग
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- लोकसभा चुनाव के अंतर्गत ठूठीबारी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को नेपाल बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से एक पीतल की सरस्वती माता की मूर्ति और 38 पीला धातु का सारस बरामद हुआ जिसे पुलिस कब्जे में लेकर कस्टम 11 अधि० के तहत करवाई में जुट गई।
अभियुक्त उदयराज मिश्र पुत्र परशुराम मिश्र निवासी भक्सीपुर पल्हीनंदन वार्ड नंबर 2 जिला नवलपरासी नेपाल राष्ट्र का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश